देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में तेजी आई है. ऐसे में हर तरह से तैयार रहने की जरूरत है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को किसी भी बुरी स्थिति से निपटने के लिए प्लान के बारे में बताया. दिल्ली सीएम ने कहा कि अगर दिल्ली में एक बार में 30 हजार के करीब कोरोना मरीज होते हैं, तो उनके लिए भी सरकार तैयार है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम दिल्ली में साउथ कोरिया का मॉडल लागू करेंगे और रैंडम टेस्ट करेंगे ताकि कोई भी कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति इलाज से वंचित ना रहे.’
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में एक बार में 30 हजार कोरोना वायरस के मरीज होते हैं, तो उनके लिए अलग-अलग तरीके से व्यवस्था की जाएगी. अरविंद केजरीवाल के मुताबिक,
30 हजार मरीज होने पर
8000 मरीजों की व्यवस्था अस्पताल में,
12000 मरीजों की व्यवस्था होटल के कमरों में,
10000 मरीजों की व्यवस्था धर्मशालाओं में की जाएगी