लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं सीएम अशोक गहलोत, बोले- राज्यों को अधिकार दे केंद्र

तेलंगाना, महाराष्ट्र के बाद राजस्थान भी लॉकडाउन को हटाने के पक्ष में नहीं है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मौजूदा हालात में हम लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं है. इसको चरणबद्ध तरीके से हटाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य सरकारों को लॉकडाउन बढ़ाने का अधिकार देना चाहिए.


सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान की कुल 7.5 करोड़ आबादी में से हमने 5 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग कर ली है. राज्य और केंद्र सरकार एक-दूसरे के संपर्क में हैं और हालात पर नजर बनाए हैं. अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग समस्याएं हैं. हम केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. राज्यों को 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लेने का अधिकार मिलना चाहिए.


कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें


कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...



 


 


आर्थिक मदद के सवाल पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह काफी कम है. हमारे राज्य की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. जीएसटी कलेक्शन भी कम है. लॉकडाउन के बाद हालात चिंताजनक है. ऐसे में मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की मांग की है.